Written by 10:33 am India Views: 3

Coronavirus India:पिछले 24 घंटों में 48,648 नए केस, एक्टिव केस घटकर 6 लाख से कम

नेपाल के कोविड कार्यबल की सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण कार्ड अनिवार्य बनाने की सिफारिश

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 48,648 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80.88 लाख पहुंच गई है। पिछले 5 दिनों से लगातार देश में संक्रमितों की संख्या 50,000 से कम आ रही है। इससे एक्टिव केसों में भी बड़ी कमी आई है। एक्टिव केस घटकर 6 लाख से कम रह गए हैं। इससे पहले अगस्त के पहले हफ्ते में यह लेवल देखा गया था।

देश में लॉकडाउन का 221वां दिन है। संक्रमण की वजह से अब तक कुल 1,21,090 लोगों की मौत हो चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में अभी संक्रमितों की संख्या 80,88,851 हैं। इनमें एक्टिव केस 5,94,386 हैं जबकि 73,73,375 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार ने इस दौरान किसी नई एक्टिविटी के लिए छूट नहीं दी है।

पिछले तीन दिनों से राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.75 लाख हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 5739 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमण की वजह से अब तक 6,423 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16.66 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं।

(Visited 3 times, 1 visits today)
Close