Written by 7:34 am Corona Virus Views: 37

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 12160 नए मरीज, 11 की मौत

ओमिक्रॉन से कच्चा तेल बाजार पर नहीं पड़ेगा असर, मामले बढ़ने के बावजूद OPEC और सहयोगी देश बढ़ाएंगे उत्पादन

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य भर में सोमवार को कोविड से संक्रमित 12160 नए मरीज सामने आए और 11 मरीजों की मौत हो गई. रविवार को यह आंकड़ा 11877 था जबकि 9 की मौत हुई थी. मुंबई में सोमवार को कोरोना के 8082 नए मरीज आए. इनमें से 7273 यानी 90 फीसदी बिना लक्षण के हैं. इनमें से सिर्फ 574 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उनमें से भी सिर्फ 71 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है. मुंबई में रविवार को नए मरीजों की संख्या 8063 थी.

मुंबई में रविवार को 503 कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था. सोमवार को 574 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. यह रविवार की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा हैं. इसी तरह रविवार को 56 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी जो सोमवार को बढ़कर 71 हो गई है. रविवार तक मुंबई में डबलिंग रेट 183 दिन था जो सोमवार को 138 दिन हो गया है.

मतलब अभी भले ही तीसरी लहर में बिना लक्षण के मरीजों की संख्या ज्यादा है लेकिन दिन प्रतिदिन अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या बढ़ रही है.

(Visited 37 times, 1 visits today)
Close