डिजिटल फूड डिलीवरी कंपनी Zomato की आज बेहद शानदार लिस्टिंग हुई है. NSE पर शेयर 51.32 परसेंट प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. जैसी की उम्मीद थी, Zomato का शेयर NSE पर इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले 116 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 115 रुपये पर हुई है. यानी जोमैटो का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 39 से 40 रुपये ऊपर लिस्ट हुआ है.
लिस्टिंग के बाद जोमैटो के शेयरों में रफ्तार जारी है. NSE पर इंट्राडे में अबतक जोमैटो का शेयर 138.90 रुपये तक जा चुका है. कंपनी के शेयरों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है. मार्केट कैप के लिहाज से यह भारत की 45वीं नंबर की कंपनी बन चुकी है. जोमैटो का मार्केट कैप अब टाटा मोटर्स, डाबर, गोदरेज कंज्यूमर, श्री सीमेंट, IOC और BPCL से ज्यादा हो चुका है. मजे की बात ये है कि अब Zomato के शेयरों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली इंफो एज के मार्केट कैप से ज्यादा अब जोमैटो का मार्केट कैप है.
पहले जोमैटो की लिस्टिंग 27 जुलाई को होनी थी, लेकिन इसे चार दिन पहले यानी आज ही लिस्ट कराने का फैसला किया गया. Zomato के शेयरों का आवंटन गुरुवार 22 जुलाई को हुआ था. पिछले हफ्ते Zomato के IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिला था, इसका इश्यू 38 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने इस इश्यू के जरिए 2.13 लाख करोड़ रुपये की डिमांड जेनरेट की है, जो कि 11 सालों में सबसे ज्यादा है और कैपिटल मार्केट के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी रकम है. ये आईपीओ 14 जुलाई को खुला था और 16 जुलाई को बंद हुआ था.
Zomato के IPO में 375 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल यानी OFS, जबकि 9000 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए. पहले कंपनी का आईपीओ से 8250 करोड़ जुटाने की योजना थी, जिसे बाद में बढ़ा दी गई. Zomato के आईपीओ में प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया था. वहीं इसमें एक लॉट साइज 195 शेयरों का था. अपर प्राइस बैंड 76 रुपये के लिहाज से इसमें कम से कम 14820 रुपये लगाने जरूरी थे.