एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards and Payments Services Ltd) में मंगलवार को लगभग 2.94 करोड़ शेयरों या कंपनी में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दो बंच ट्रेडों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। ब्लूमबर्ग ने बताया कि मंगलवार को कंपनी के शेयरों में ब्लॉक डील्स देखने को मिली। हालांकि खरीदारों और विक्रेताओं का विवरण उपलब्ध नहीं हो पाया।
एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) के शेयर तेजी से निचले स्तरों पर खुले थे। सुबह 9.30 बजे, बीएसई पर स्टॉक 843 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो इसके शेयर के पिछले बंद भाव से 3.8 प्रतिशत नीचे रहा।
इससे पहले सोमवार को मनीकंट्रोल ने इस डील के बारे में बताया था। मनीकंट्रोल ने डील की शर्तों को पढ़ा था जिसके अनुसार प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी 2558 करोड़ रुपये में बेचेगी।
Carlyle Group की सीए रोवर होल्डिंग्स (CA Rover Holdings) के पास दिसंबर 2021 की तिमाही में एसबीआई कार्ड्स में 2.920 करोड़ शेयर या 3.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एक ब्लॉक ट्रेड के जरिये कंपनी फर्म में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 851.50 रुपये से 876.75 रुपये के बीच के शेयरों को बेचने की पेशकश की गई है जो कि मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 3 प्रतिशत के डिस्काउंट पर है।
सिटीग्रुप इस सौदे का बुक-रनिंग मैनेजर है।
SBI कार्ड्स ने 1998 में GE Capital Corp. Carlyle के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में कारोबार शुरू किया था। इसने 2017 में GE ग्रुप से 2,000 करोड़ रुपये में SBI Cards में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। ये मार्च 2020 में बाजार में आए SBI Cards के आईपीओ से आंशिक रूप से बाहर हो गया था। तब से निजी इक्विटी फर्म ने लगातार इसमें अपनी हिस्सेदारी कम की है।