Written by 7:44 am Delhi Views: 4

Delhi Weather Forecast: दिल्लीवालों के इस सप्ताह भी छूटेंगे पसीने, राजधानी में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी

Delhi Weather

अप्रैल महीने में ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में गर्मी और लू की तपिश तेज होने लगी है। दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का सितम जारी है। लोगों को अप्रैल में ही मई-जून की गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी और सताएगी।

दिल्ली-NCR के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और मुंबई समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। गर्मी का चढ़ा पारा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा है। दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। लोगों को घर के अंदर रहने और जितना हो सके धूप से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि हीटवेव कमजोर लोगों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर सकती है।

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह भी भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। IMD ने कहा कि इस सप्ताह कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है। आईएमडी विशेषज्ञ ने कहा कि अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए, दिल्ली में इस सप्ताह भी भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी।

IMD के अधिकारियों ने कहा कि लगातार शुष्क मौसम रहने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने दूर दराज के स्थानों पर 4 से 6 अप्रैल के बीच भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार भीषण गर्मी तब होती है, जब तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा हो जाता है।

40 डिग्री पहुंचा तापमान

IMD ने कहा कि पालम मौसम सेंटर में रविवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड 40.6 डिग्री सेल्सियस, रिज 41.4 डिग्री सेल्सियस, आयानगर 40.6 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा 41 डिग्री सेल्सियस, नजफगढ़ 41.7 डिग्री सेल्सियस और मयूर विहार में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(Visited 4 times, 1 visits today)
Close