भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का IPO पहले ही दिन 18 जनवरी को 33.7 फीसदी सब्सक्राइब हो चुकी है। कंपनी ने IPO के तहत 124.75 करोड़ शेयर जारी किए हैं जबकि अभी तक 50.97 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई जा चुकी है। शेयरों की इन संख्या में एंकर बुक शामिल है। कंपनी के एंकर बुक को पहले ही निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल चुकी है। एंकर बुक के जरिए कंपनी अपने कुल इश्यू साइज 4633 करोड़ रुपए में से 1390 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।
रिटेल इनवेस्टर्स भी कंपनी के IPO में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। बोली के पहले ही दिन रिटेल सेक्शन का 80 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका है। जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व सेक्शन 2.5 गुना सब्सक्राइब हुआ है। गैर संस्थागत निवेशकों के सेक्शन में अभी तक 4.7 फीसदी की बोली लगाई गई है। जबकि संस्थागत निवेशकों के सेक्शन में अभी किसी ने बोली नहीं लगाई है।
इस IPO के तहत 1,78,20,69,000 शेयर जारी किए गए हैं। इनमें से 1,18,80,46,000 इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू है जबकि 59,40,23,000 इक्विटी शेयर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की तरफ से बेचे जा रहे हैं। इसमें से 50 लाख रुपए के शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व है।
IRFC का इश्यू प्राइस 18 जनवरी को खुला है और 20 जनवरी को बंद होगा। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर होगा। कंपनी को इससे 46,00 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। IPO के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 86.4 फीसदी रह जाएगी।