Written by 7:24 am Stock Market Views: 2

सोने की कीमतों में आई तेजी

आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। कल गोल्ड का वायदा भाव 47000 के नीचे पहुंच गया। एमसीएक्स पर आज सोना वायदा 0.17 फीसदी यानी 78 रुपये क तेजी के साथ 48,948 पर था। ये 5 अगस्त को मैच्योर होने वाले गोल्ड भाव थे। चांदी वायदा 0.58 फीसदी (402 रुपये) गिरकर 68,109 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इसमें 223 रुपये यानी 0.33 फीसदी की तेजी आई।
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत

वैश्विक बाजारों में आज सोने  के दामों की फ्लैट शुरुआत रही। दाम 0.1 फीसदी गिरकर 1,777.26 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी गिरकर 1,779.50 पर था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 25.87 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। प्लैटिनम 0.5 फीसदी बढ़कर 1,089 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close